ललितपुर। श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर श्रीमद् देवीभागवत कथा करने के लिए आ रहे कथा व्यास श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के आचार्य महामण्डलेश्वर/ निर्वाण पीठाधीश्वर राजगुरू स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज का मंगल आगमन मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे जनपद ललितपुर में हो रहा है। उनकी आगवानी टोल टैक्स प्लाजा पर की जायेगी। महाराज जी 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर देवीभागवत की कथा शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर करेंगे। इसके अलावा श्री सिद्धपीठ चंडीमंदिर धाम पर शारदीय नवरात्रि की पावन बेला पर कई अन्य कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है एवं प्रतिदिन माता के नौ स्वरूपों की महाआरती भी की जायेगी। यह जानकारी श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम के प्रवक्ता राहुल शुक्ला ने दी।
- Advertisement -
आप की राय
Loading ...
Related news