तालबेहट क्षेत्र के ग्राम टेटा के समीप हुई भयाभय दुर्घटना
ललितपुर। तालबेहट क्षेत्र के ग्राम टेटा के समीप आज यानी रविवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक टैक्सी और कंटेनर की भयावह टक्कर में दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत की सूचना सामने आ रही है। इस हादसे में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया है जबकि कई अन्य को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।
टैक्सी-कंटेनर की टक्कर की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को एंबुलेंस की सहायता से तुरंत अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
वहीं पुलिस टैक्सी-कंटेनर की टक्कर में हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है प्रारंभिक जानकारी के अनुसार कंटेनर और टैक्सी के बीच तेज रफ्तार टक्कर से यह दुर्घटना हुई।