फड़ से 1 लाख रूपये सहित 4 को दबोचा, पुलिस को कई जुआरी मौके से भागे
ललितपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम अमरपुर के निकट एक फार्म हाउस पर एसओजी ने बड़े जुए के फड़ को पकड़ा है। टीम को मौके से 4 जुआरी सहित एक लाख से अधिक रुपए बरामद किए है। जबकि करीब एक दर्जन लोग भागने मैं सफल रहे
जानकारी के अनुसार स्वाट टीम प्रभारी अतुल तिवारी हमराह सिपाहियों के साथ अमरपुर क्षेत्र से गुजर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक फार्म हाउस पर लोगों को जमावड़ा नजर आया। एक देख स्वाट टीम प्रभारी अतुल तिवारी सिपाहियों के साथ फार्म हाउस की ओर बढ़ने लगे। टीम को देख मौके पर भगदड़ मच गई। पुलिस ने घेरा बंदी कर नई बस्ती निवासी जितेन्द्र पुत्र आनंद, जुगपुरा निवासी तिलक सिंह पुत्र पूरन सिंह, देवगढ़ रोड़ निवासी प्रमोद पुत्र गिरीशचन्द्र, गांधीनगर निवासी अमित पुत्र पूरन को धर दबोचा। जबकि मौके से करीब 10-12 लोग मौके से भागने में सफल रहे। पुलिस को फड़ से 1 लाख से अधिक रुपए बरामद हुए। पुलिस अन्य जुआरियों की तलाश में जुट गई है