Wednesday, January 15, 2025

एलयूसीसी: जेल में बंद 13 आरोपियों पर हुई गैंगस्टर की कार्यवाही

- Advertisement -


चिटफंड कम्पनी ने कई राज्यों में जाल फैला कर की करोड़ों की ठगी
कई वर्षों से चल रहा था पैसे डबल करने के नाम पर लोगों को ठगने का का खेल

ललितपुर। जनपद में कई वर्षो से संचालित हो रही चिटफंड कंपनी एलयूसीसी पर एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज होने के बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर की गयी कार्यवाही के क्रम में पुलिस ने ऐजेंटों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। फरार चल रहे समीर अग्रवाल व यूपी हेंड पर पुरस्कार घोषित कर दिया गया था। निवेशकों द्वारा किये गये निवेश को धोखाधड़ी कर हड़प लेने के मामले में पुलिस अधीक्षक सख्त रूख अख्तयार किये हुये है। पुलिस ने आलाधिकारियों की संतुति के उपरांत जेल में निरूद्व एलयूसीसी के ऐजेंट पर गैंगस्टर की कार्यवाही की है। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद कुर्की की कार्यवाही भी जल्द से जल्द अमल में लाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
गौरतलब है कि बीते कई वर्षो से जनपद में एक के बाद एक नाम वदल कर वर्तमान समय में एलयूसीसी के नाम से संचालित हो रही चिटफंड कंपनी में निवेश करने वाले निवेशकों को कम समय में रूपये दुगना करने का झांसा देकर ठगी करने के मामले प्रकाश में आ रहे थे। निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी व फर्जी वाड़े की शिकायती पत्र पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक के समक्ष्य आने के बाद संकट के काले वादल छाने लगे, एक के बाद एक मामले दर्ज होने के बाद केस की संख्या करीब एक दर्जन से अधिक पहुंच गयी है। पुलिस अधीक्षक द्वारा ऐजेंटो को जेल भेज दिया गया है। फरार चल रहे सरगना समीर अग्रवाल सहित यूपी डेंड पर पुरस्कार घोषित करने के बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले की गहिनता से पड़ताल करने के लिये तालबेहट क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम गठित कर जल्द से जल्द पूरे प्रकरण की जांच करने के आदेश दिये है। एलयूसीसी चिटफंड कंपनी के खिलाफ दर्ल हुये मामले की जांच वर्तमात समय में ईडी द्वारा की जा रही है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में की जा रही कार्यवाही के क्रम में आलाधिकारियों के निर्देशन में जेल में निरूद्ध एलयूसीसी कंपनी ऐजेंटों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है। पुलिस द्वारा की जा रही कार्यवाही को देख यह अनुमान लगाया जा रहा है कि पुलिस द्वारा प्रशासन की अनुमति के उपरांत पुलिस व प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द कुर्की की कार्यवाही अमल में लाने के आसार नजर आ रहे है।

गैंग लीडर के साथ 12 सदस्यों पर हुई गैंगस्टर की कार्यवाही
शहर कोतवाली प्रभारी रमेश चन्द्र मिश्रा ने चिटफंड कंपनी के ऐजेंटो पर गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज कराते हुये तहरीर देकर गैंगलीडर रवि तिवारी व उस गैंग के सदस्य आलोक जैन, नीजर जैन उर्फ बंटी, मान सिंह, अशोक अहिरवार, द्वारिका प्रसाद झाँ, सतीस चन्द्र झाँ, रामनरेश झाँ, महेश प्रसाद रजक, सुरेन्द्र पाल सिंह, हरदेव पटेल, जगत सिंह उर्फ तन्सू व राहुल तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
ईडी कर रही पूरे मामले की गहिनता से पड़ताल
चिटफंड कंपनी के खिलाफ मामले दर्ज होने का सिनसिला निरंतर जारी बना हुआ है, एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज होने के बाद मामले की जांच ईडी को सौप दी गयी थी। ईडी द्वारा वादी को लखनऊ मुख्यालय बुलाकर चिटफंड कंपनी द्वारा की गयी कारगुजारी की जानकारी ली गयी है। सूत्रों की माने तो ईडी की निगाहे कंपनी के मालिक पर लग गयी है। निवेशकों के साथ हुई धोखाधड़ी व फर्जी वाड़े को लेकर ईडी की जांच का दायरा बढ़ता जा रहा है। ईडी की जांच पर निवेशकों की उम्मीद लगी हुई है।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news