Wednesday, January 15, 2025

नगर पालिका परिषद में हुई करोड़ो रूपये की निविदाएं पूल

- Advertisement -

दिसंबर 2023 में ईओ व अध्यक्ष ने अपने चहेते ठेकेदारों को फुल रेट पर दिये करोड़ो के ठेके

15वां वित्त आयोग व सांसद निधि के अन्तर्गत 3 करोड़ की लागत से कराये जाने है 39 निर्माण कार्य

ठेकेदारों में दिखा गजब का भाईचारा, एक दूसरे के सपोर्ट में डाली निविदाएं

ललितपुर-एक ओर जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश बनाने के लिए निरंतर संकल्पित है। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत व नगर पालिका परिषद जैसी स्थानीय संस्थाएं भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी के आकंठ में डूबी हुई है। मोदी व योगी के नाम पर विजय हुए इन संस्थाओं के प्रमुख लगातार भ्रष्टाचार कर रहे है और उनके भ्रष्टाचार मुक्त उत्तर प्रदेश के सपनों को पंख नही लगने दे रहे है। नया मामला नगर पालिका परिषद ललितपुर का है। जहां दिसंबर 2023 में 39 निर्माण कार्यो की निविदाएं निकाली गयी थी। वह सभी निविदाएं पूल हुई है। ठेकेदारों में आपसी प्रतिस्पर्धा नाम मात्र की है। निर्माण कार्य की अनुमानित लागत से कुछ कम रूपयों पर निविदाएं प्राप्त हुई और तत्कालीन अधिषाशी अधिकारी निहालचन्द्र व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद द्वारा निविदाओं को स्वीकृत कर दिया गया। जिसमें लाखों रूपये कमीशन लेने की चर्चा है।
नगर पालिका परिषद ललितपुर द्वारा 22 नवम्बर को 39 निर्माण कार्यो की निविदांए प्रकाशित की थी। इन निविदाओं की लागत लगभग 3 करोड़ 17 लाख रूपये थी। यह कार्य 15वां वित्त आयोग व सांसद निधि के अन्तर्गत कराये जा रहे है। निर्माण कार्यो की निविदाएं 18 दिसंबर तक डाली गयी और 19 दिसंबर को खोली गयी। जिसमें ठेकेदारों ओर नगर पालिका परिषद के जिम्मेदार व्यक्तियों के बीच गजब का भाईचारा चला। 39 में से 36 निर्माण कार्यो की निविदाएं प्राप्त हुई और सभी निर्माण कार्यो की निविदाएं पूल हुई। ठेकेदारों में कोई प्रतिस्पर्धा नही हुई। दिखावे के लिए अनुमानित लागत से 1000-2000 रूपये कम दरें डाली गयी और कोरम पूरा कर के निविदाएं स्वीकृत कर दी गयी। निविदाएं पूल कराने के लिए नगर पालिका परिषद के तत्कालीन अधिशाषी अधिकारी निहालचन्द्र व अध्यक्ष के परिजनों ने कमान संभाली थी। जो ठेकेदार सिस्टम में आया उसे निर्माण कार्यो के ठेके दिये गये। जो सिस्टम में नही आया उसे बाहर कर दिया गया। इस प्रकार करोड़ो रूपये के निर्माण कार्यो की निविदाएं पूल हो गयी और उत्तर प्रदेश को भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी से मुक्त करने का सपना धराशाही हो गया।
बाक्स
इन निर्माण कार्यो की निविदा हुई पूल
नगर पालिका परिषद के जो निर्माण कार्य की निविदाएं निकाली गयी थी उसमें वार्ड नम्बर 1 सिद्धनपुरा में मुलायम सिंह यादव के मकान से भगवान सिंह व बिन्दु कुशवाहा के मकान होते हुए सिद्धनमंदिर तक सीसी सड़क व पुलिया निर्माण ( लाख 94 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 2 खिरकापुरा में गणेश कुशवाहा के मकान से वीरेन्द्र कुशवाहा के पास कुंआ तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य ( 7 लाख 32 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 3 नेहरू नगर में सोनू दरोगा के मकान से राकेश के मकान होते हुए देवेन्द्र राय के मकान की ओर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य ( 6 लाख 67 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 4 गांधी नगर में शोभाराम कौशिक के मकान से सुभाष चन्द्र जैन के मकान तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य ( 7 लाख 36 हजार रूपये),  वार्ड नम्बर 5 झांसीपुरा में बस स्टैड के पास मुख्तार के मकान से  मंसूर हुसैन के मकान होते हुए रसीद बैग के मकान की ओर नाली निर्माण कार्य ( 7 लाख 52 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 6 रामनगर में गल्ला मण्डी के पास कोमल बाई के मकान से भैरव प्रजापति के मकान तक सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य ( 2 लाख 59 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 7 बड़ापुरा अंबेडकर पार्क से बृजेश नागल से हनुमत कुशवाहा की ओर सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य ( 26 लाख 82 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 8 अवतार राजपूत से शंकर मंदिर होते हुए सुरेन्द्र यादव के मकान तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य ( 10 लाख 47 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 9 वसुंधरा कालौनी में देवराज कुशवाहा के मकान से उदय नारायण गोस्वाली के मकान होते हुए बृजधाम डेयरी की ओर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य ( 10 लाख 28 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 10 कटरा बाजार में अंकुर जैन की दुकान के पास सीसी सड़क का निर्माण कार्य ( 1 लाख 22 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 10 कटरा बाजार में राज कॉर्नर से विद्या श्री कलैक्शन की ओर सीसी सड़क की उपरी कोट व नाली निर्माण कार्य ( 2 लाख 38 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 11 सदनशाह में डेविड मसीह के मकान से सुधीर की मकान की ओर सीसी सड़क निर्माण व नाली निर्माण कार्य ( 5 लाख 83 हजार रूपये), वार्ड नम्बर 12 आजादपुरा में निृपत कुशवाहा, मोहन कुशवाहा होते हुए गोविंद यादव तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य ( 6 लाख 98 हजार रूपये), पिसनारी के हरदीला मे नंदलाल कुशवाहा से विजय कुशवाहा होते हुए राकेश विश्वकर्मा की ओर सीसी रोड़ ओर नाली निर्माण कार्य ( 7 लाख 87 हजार रूपये), रावतयाना में भूरे झां से गोविंद त्रिपाठी से छक्कीलाल तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य ( 6 लाख 53 हजार रूपये), हाइवे पर राजेश रायकवार के मकान से जाहर पटेल के घर तक महाकालेश्वर मंदिर तक सीसी का उपरी कोड व नाली निर्माण ( 9 लाख 23 हजार रूपये), गांधीनगर में शोभा खरे के मकान से शरद त्रिपाठी के मकान होते हुए ब्रहम्मानंद चौबे के मकान की ओर सीसी सड़क उपरी कोट व नाली निर्माण ( 7 लाख 52 हजार रूपये), करीमनगर में असलम के मकान से वसीर के मकान होते हुए रहमान की मकान की ओर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य ( 11 लाख 5 हजार रूपये), सिविल लाइन में अंकुर जैन से वर्णी कॉलेज के मुख्य द्वार की ओर नाली निर्माण कार्य ( 8 लाख रूपये), नझाई बाजार में शारणा किराना स्टोर से होटल चन्द्रा तक सीसी रोड़ व नाली मरम्मत कार्य ( 8 लाख 27 हजार रूपये), आजादपुरा में भरतपुरा हाउस से अविनाश सुल्लेरे के मकान की ओर सीसी सड़क व नाली निर्माण ( 2 लाख 94 हजार रूपये), तालाबपुरा में देवी प्रसाद मिश्रा की मकान से प्रेम बिहारी श्रीवास्त के मकान होते हुए लाल सिंह यादव के मकान की ओर सीसी सड़क उपरी कोट व नाली निर्माण कार्य ( 6 लाख 20 हजार रूपये), तालाबपुरा में संतोष सतभैया से प्रदीपसोनी की मकान की ओर सीसी सड़क निर्माण व हरगोविंद चौबे एवं रूपल जैन की मकान की ओर नाली निर्माण कार्य ( 2 लाख 42 हजार रूपये), तालाबपुरा में विदुआ कालौनी में राजेश बल्ली के मकान से आलोक टडैया के मकान तक नाली निर्माण व सीसी रोड़ ( 16 लाख 19 हजार रूपये), नदीपुरा में विभिन्न प्रकार के मरम्मत के कार्य ( 4 लाख रूपये), लक्ष्मीपुरा में विभिन्न प्रकार के मरम्मत के कार्य ( 4 लाख रूपये), गोविंद नगर कृष्णा गार्डन से बब्लू के मकान होते हुए खुदा बख्स के मकान की ओर सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य ( 10 लाख 98 हजार रूपये), लक्ष्मीपुरा सावरकर चौक के पास इजराइल फल वाले से रोहित खजुरिया की ओर सीसी रोड़ व नाली मरम्मत ( 2 लाख 13 हजार रूपये), चौबयाना में मलैया बाबा मंदिर के पास हरगोविंद सेन से महेन्द्र कुशवाहा के आगे तक सीसी रोड़ व नाली निर्माण कार्य ( 5 लाख 24 हजार रूपये), महावीरपुरा में बलची सर्राफ के मकान से गोलू रावत के मकान की ओर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य ( 1 लाख 74 हजार रूपये), सरदारपुरा में राजाराम सेन के मकान के पास कुआसफाई व मरम्मत का कार्य ( 1 लाख 92 हजार रूपये), मोहल्ला सिविल लाइन में चर्च के पास स्ट्रीट बेंडर हेतु पाथवे का कार्य ( 10 लाख रूपये), मोहल्ला बड़ापुरा में अम्बेडकर पार्क सौंर्दयीकरण का कार्य ( 10 लाख 69 हजार रूपये), सिद्धनपुरा में मनोज रिछारिया के मकान से गोविंद सिंह के मकान होते हुए काशीराम कुशवाहा तक सीसी रोड़ सड़क का कार्य ( 6 लाख 88 हजार रूपये), सिद्धनपुरा में देवेन्द्र पुरोहित के मकान से कल्पना भवन की ओर सीसी सड़क व नाली निर्माण कार्य ( 15 लाख 35 हजार रूपये), आजादपुरा तृतीय में रवि पटैरिया के मकान से सीमा यादव के मकान की ओर सीसी सड़क व नाली निर्माण का कार्य ( 3 लाख 44 हजार रूपये) आदि कार्य शामिल है।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news