Wednesday, January 15, 2025

पीसीएफ की गोदाम से 1470 बोरी डीएपी गबन के मामले भंडार रविभूषण कुशवाहा व रमेशचन्द्र के विरूद्ध मुकदमा दर्ज

- Advertisement -

पैनी नजर की खबर का असर…..

19 लाख 85 हजार रूपये गायब डीएपी की कीमत

ललितपुर-पीसीएफ की गोदाम से लाखों रूपये कीमत का डीएपी गबन करने का मामला पैनी नजर द्धारा सर्वप्रथम प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।जिसमें बताया था कि पीसीएफ की गोदाम में सहकारी समितियों को आवंटन के लिए रखा सैंकड़ो बोरी डीएपी स्टोर इंचार्ज रविभूषण कुशवाहा द्धारा गबन कर लिया गया।कई माह से मामला चल रहा था।पीसीएफ के जिला प्रबंधक द्धारा केवल नोटिस देकर मामले को रफा-दफा करने का प्रयास किया जा रहा था।
जब पैनी नजर ने इस मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया।तब जाकर अधिकारियों की नींद खुली।शनिवार को पीसीएफ के जिला प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने 1470 बोरी डी०ए०पी०(कीमत 19लाख 84 हजार रूपये) गबन करने के मामले में पीसीएफ के तत्कालीन भंडार नायक रविभूषण कुशवाहा व वर्तमान भंडार नायक रमेशचन्द्र के विरूद्ध थाना कोतवाली ललितपुर में बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज करा

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news