सहकारी समितियों को मांग के अनुसार खाद का आवंटन करता है पीसीएफ
मामला खुलता देख गोदाम प्रभारी व ठेकेदार को नोटिस किया गया जारी
ललितपुर। भ्रष्टाचार व घोटालों के लिए चर्चित सहकारी संस्था पीसीएफ में यूरिया व डीएपी में धांधली का एक नया मामला सामने आ रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीसीएफ की गोदाम से लगभग 1700 बोरी डीएपी व 1000 बोरी यूरिया गायब है। इसको लेकर पीसीएफ में हड़कम्प मचा हुआ है। चर्चा है कि अपनी गर्दन बचाने के लिए पीसीएफ के जिला प्रबंधक ने गोदाम प्रभारी सहित एक ठेकेदार को नोटिस जारी किया है।
इफको सहित विभिन्न सहकारी संस्था से जो यूरिया सहकारी समिति पर किसानों को वितरण के लिए आता है उसका आवंटन पीसीएफ की गोदाम से सहकारी समितियों के लिए किया जाता है। सहकारी समिति यूरिया व डीएपी के लिए धनराशि पीसीएफ के खाते में जमा कराती है। इसके बाद पीसीएफ का हैंडलिंग ठेकेदार सहकारी समितियों पर यूरिया व डीएपी की सप्लाई करता है।
पीसीएफ को रबी सीजन में कई हजार मैट्रिक टन खाद का आवंटन होता है। अब पीसीएफ के खाद आवंटन में एक नया कारनामा निकलकर सामने आ रहा है। चर्चा है कि पीसीएफ की गोदाम पर लगभग 1700 बोरी डीएपी व 1000 बोरी यूरिया स्टॉक से गायब है। इस प्रकार पीसीएफ के स्टॉक से लाखों रूपये का माल गायब हो गया और अधिकारियों को इसकी भनक नही लगी। इससे स्पष्ट है कि पीसीएफ के अधिकारियों की भी इसमें मिलीभगत हो सकती है। क्योंकि जो माल गायब हुआ है उसमें 1700 बोरी डीएपी की कीमत लगभग 22 लाख 95 हजार व 1000 बोरी यूरिया की कीमत 2 लाख 66 हजार रूपये है। मामला खुलता देख जिला प्रबंधक पीसीएफ ने गोदाम प्रभारी व हैंडलिंग ठेकेदार को नोटिस जारी किया है। उक्त प्रकरण में जब जिला प्रबंधक पीसीएफ से उनका पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उनका फोन बंद आ रहा था।
- Advertisement -
आप की राय
Loading ...
Related news