ललितपुर पुलिस के साथ मोहल्ला नेहरू नगर में एमपी पुलिस ने की छापेमारी
सोमवार को स्कूल के लिए निकली थी तीनों नाबालिग, फिर हुई थी गायब
ललितपुर। मंगलवार को मध्य प्रदेश के जिला सागर के कस्बा बीना थाने की पुलिस ने ललितपुर कोतवाली पुलिस के साथ मोहल्ला नेहरू नगर में स्थित एक मकान में छापेमारी की। जिसमें मध्य प्रदेश से गायब हुई तीन नाबालिग लड़कियों को बरामद किया।
जानकारी के अनुसार विगत 14 अक्टूबर सोमवार को उक्त तीनों नाबालिग स्कूल जाने के लिए घर से निकली थी। इस के बाद से तीनों लापता हो गई थी। जिसके बाद नाबालिग किशोरियों के परिजनों की तहरीर पर मध्य प्रदेश गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। जिसके बाद पुलिस ने उनकी खोजबीन शुरू कर दी।
मंगलवार देर शाम को मध्य प्रदेश पुलिस ललितपुर पहुंची, जिसके बाद ललितपुर कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला नेहरू नगर स्थित एक घर मैं छापामारी की। जहां से तीनों नाबालिगों को बरामद कर अपने साथ ले गई। हालांकि की पुलिस इस मामले मैं जांच कर रही है।