श्रीमद् देवी भागवत कथा सुनने को सैंकडो की संख्या में उमडी श्रद्वालुओं की भीड
ललितपुर। श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पर अष्टमी की रात्रि में गरबा एवं डांडिया का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ परमपूज्य अनंत विभूषित निर्वाण पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी विशोकांन भारती जी महाराज व चंडीपीठाधीश्वराचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वरगिरी जी महाराज ने किया।
वहीं श्रीमद् देवी भागवत की कथा सुनाते हुए आचार्य महामण्डलेश्वर ने किया कि कहा कि इस पुराण के श्रवण व वाचन से स्वाभाविक रूप से पुण्य और चेतना की शुद्धि, आदि शक्ति भगवती के प्रति आकर्षण और विषयों का त्याग होता है। मनुष्यों को सांसारिक और पारलौकिक हानि और लाभ का सच्चा ज्ञान होता है, साथ ही जो जिज्ञासु और चाहने वाले होते हैं। उन्हें शास्त्रोक्त मर्यादा के अनुसार जीवन जीने के लिए कल्याणकारी ज्ञान, सुंदर एवं पवित्र जीवन जीने की शिक्षा भी इस पुराण से मिलती है। इस प्रकार यह पुराण जिज्ञासुओं के लिए अत्यंत उपयोगी, ज्ञानवर्धक तथा उनकी सच्ची समृद्धि में पूर्ण सहायक है। भागवत के एक श्लोक अथवा आधे श्लोक का भी भक्ति भाव से नित्य पाठ करता है, उस पर देवी प्रसन्न हो जाती है। अनेकों उत्पात भी देवी भागवत के श्रवण मात्र से शमन हो जाते हैं। पूतना आदि बालग्रहकृत तथा भूतप्रेतजनित जो भय है, वे इस देवी भागवत के श्रवण से पास भी नहीं फटक सकते।
भक्तिपूर्वक देवी भागवत का पाठ और श्रवण करने वाला मनुष्य धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष के फल का अधिकारी हो जाता है। जिसके घर में श्रीमद्देवीभागवत की पुस्तक का नित्य पूजन होता है, वह घर तीर्थ स्वरूप हो जाता है। वहां रहने वाले लोगों के पास पाप नहीं टिक सकते। जो अष्टमी, नवमी अथवा चतुर्दशी के दिन भक्ति के साथ यह कथा सुनता या पढ़ता है, उसे परमसिद्धि उपलब्ध हो जाती है। श्रीमद् देवी भागतव पुराण का पूजन मुख्य यजमान विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी व इन्द्रा तिवारी ने किया। इस दौरान महंत गंगादास, अपर जिला जज लोकेश कुमार, प्राचार्य डी नाथ, डां. एमसी गुप्ता, अधिशाषी अधिकारी दिनेश लाल विश्वकर्मा, डां. विजय द्विवेदी, प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले,राजेश यादव,विजय जैन कल्लू, अवध बिहारी उपाध्याय, कुंज बिहारी उपाध्याय, डां. विशाल जैन, संदीप तिवारी, राजेश दुबे, अनूप मोदी, राहुल शुक्ला, डा. हेमन्त तिवारी, अनंत तिवारी, शत्रुघन यादव, अश्वनी पुरोहित देवी श्वेताबंरा, ममता अग्रवाल, अनुपमा जैन, श्रद्वा पुरोहित, अनीता जैन, पूजा कश्यप, रचना गुप्ता, लखन यादव, दिनेश पाठक, लक्ष्मीनाराण साहू, संतोष साहू, सुनील शर्मा, सामंत सिंह यादव, अमित संज्ञा, बाबा हीरानंद गिरी, बाबा पातालेश्वर गिरी, बुलेट राजा, प्रेम लालवानी, विवेक रावत आदि उपस्थित रहे। वहीं मंच का संचालन बृज मोहन संज्ञा ने किया।