कृषि निदेशालय ने उप कृषि निदेशक माताटीला को पत्र भेज दिये वसूली के निर्देश
चैकडेम घोटाले में दोषी उप कृषि निदेशक, बीएसए व अवर अभियंता पर हो चुकी है निलंबन की कार्यवाही
ललितपुर। भूमि संरक्षण इकाई ललितपुर में 10 वर्ष पूर्व हुए चैकडेम घोटाले में टीएसी जांच रिपोर्ट के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों से वसूली के आदेश जारी कर दिये गये है। इस प्रकरण में 21 अधिकारियों व कर्मचारियों पर 37 लाख रूपये की वसूली प्रस्तावित की गयी है। जबकि विभागीय कार्यवाही पूर्व में ही भ्रष्ट अधिकारियों पर हो चुकी है। कृषि निदेशालय के उप कृषि निदेशक टीएसी ने झांसी मण्डल के उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण को पत्र लिखकर वसूली कराने के निर्देश दिये है।
उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में भूमि संरक्षण इकाई ललितपुर में 1 करोड़ की लागत के 9 चैकडेम स्वीकृत हुए थे। जिसमें गुरसोरा, लागौन प्रथम, तलैया, टीला चैकडेम, ननौरा प्रथम, डोंगरा प्रथम, हर्षपुर चैकडेम, पटऊआ चैकडेम व श्यामपुरा चैकडेम शामिल थे। चैकडेम के निर्माण में भूमि संरक्षण अधिकारी बबलू कुमार, गोपाल दास गुप्ता, अशोक यादव, अवर अभियंता अविनाश कुमार सुल्लेरे द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली व वित्तीय अनियमितताएं की गयी थी। जिसकी शिकायत शासन स्तर से लेकर स्थानीय अधिकारियों से की गयी थी।
शिकायतों को संज्ञान लेकर तत्कालीन आयुक्त झांसी मण्डल झांसी ने इस मामले में एक कमेटी बनाई थी और उस समय के भूमि संरक्षण अधिकारी बबलू कुमार को संयुक्त कृषि निदेशक के कार्यालय में समबद्ध कर दिया था। जांच में चैकडेम एवं बंधी निर्माण में बड़े पैमाने पर धांधली एवं वित्तीय अनियमिततांए उजागार हुई थी। आयुक्त ने इस मामले में दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के विरूद्ध कार्यवाही की सिफारिश की थी। जिसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने चैकडेम घोटाले में दोषी तत्कालीन उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण पीके गुप्ता, भूमि संरक्षण अधिकारी गोपाल दास गुप्ता, बबलू कुमार व अवर अभियंता अविनाश कुमार सुल्लेरे को निलंबित कर दिया था।
इसके बाद चैकडेम निर्माण में जो धांधली हुई थी उसकी वसूली की कार्यवाही लम्बे अर्से से प्रचलित थी। कृषि निदेशालय की तकनीकी संप्रेक्षण अनुभाग ने कई बार स्थानीय स्थल निरीक्षण कर जो धांधली की गयी उसमें धनराशि की वसूली की रिपोर्ट तैयार की थी। अब उप कृषि निदेशक टीएसी ने इस घोटाले में 37 लाख 61 हजार 438 रूपये की वसूली की कार्यवाही दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों पर प्रस्तावित कर दी है एवं झांसी मण्डल के उप कृषि निदेशक माताटीला को पत्र भेजकर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये है।
चैकडेम घोटाले में बीएसए बबलू कुमार से 12 लाख व जेई अविनाश सुल्लेरे से 10 लाख रूपये की वसूली के निर्देश
भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय ललितपुर में चैकडेम व बंधी निर्माण घोटाले में 21 अधिकारियों व कर्मचारियों के नाम वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की गयी है। जिसमें सबसे अधिक धनराशि की वसूली तत्कालीन भूमि संरक्षण अधिकारी बबलू कुमार से होगी। बबलू कुमार पर 12 लाख 89 हजार रूपये की वसूली प्रस्तावित की गयी है। इसके बाद भूमि संरक्षण अधिकारी गोपाल दास गुप्ता से 5 लाख 86 हजार रूपये, उप कृषि निदेशक भूमि संरक्षण पीके गुप्ता से 1 लाख 88 हजार रूपये, अवर अभियंता अविनाश कुमार सुल्लेरे से 10 लाख 26 हजार, अवर अभियंता सुकेश राज नंदन से 5 लाख 19 हजार, उप कृषि निदेशक अविनशा चन्द्र तिवारी से 7300, कर्मचारी रामजी लाल से 3800 रूपये, साहाब सिंह, रामबाबू शुक्ला, सुरेश चन्द्र, लालजी निरंजन, रामप्रकाश कुशवाहा, विजय नारायण गोस्वामी, जमना प्रसाद, रमेश चन्द्र गर्ग, धनीराम अहिरवार, वासुदेव राम, आरके राजपूत, अशोक कुमार दुबे, अशोक कुमार यादव से भी धनराशि की वसूली होगी।