Wednesday, January 15, 2025

एलयूसीसी चिटफंड कम्पनी का सरगना रवि तिवारी गिरफ्तार

- Advertisement -

इनामी अभियुक्त के कब्जे से कई लगजरी चार पहिया वाहन व दस्तावेज वारामद

जनता के पैसे कम्पनी में लगवा कर प्लाट, जमीने, होटल आदि में लगाया रुपया

ललितपुर। क्रेडिट सोसायटी एलयूसीसी के माध्यम से करोड़ो रूपये की ठगी कर फरार चल रहे 35 हजार के इनामी अभियुक्त एलयुसीसी चिटफंड कम्पनी के मुख्य सरगना रवि तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी ने प्रेस वार्ता कर मामले के खुलासा किया है. पुलिस इसके पूर्व भी कई आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है.

उल्लेखनीय है एलयूसीसी चिटफंड कंपनी के माध्यम से जनपद ही नही कई राज्यों में रुपया दोगुना करने के लालच में भोली भाली जनता से पैसे कम्पनी में जमा कराये गए. जब जमाकर्ताओ पैसे वापिस नही मिले तो उन्होंने थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई. जिस पर एसपी मोहम्मद मुस्ताख ने कड़ा एक्शन लेते हुए कई आरोपियों को पूर्व में जेल भेज दिया था. इसी क्रम में बुधवार को मुख्य सरगना रवि तिवारी को मासोरा बैरियर के पास गिरफ्तार तक जेल भेज दिया है.

अभियुक्त के कब्जे से दो करोड़ से अधिक की मँहगी गाडियां जैसे मर्सडीज, फार्चुनर, हुडई अल्काजार, एवं कम्पनी से सम्बन्धित महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किये गये

पुलिस ने नीरज जैन, जगत सिंह, आलोक जैन, राहुल तिवारी, रामनरेश साहू, द्वारिकाप्रसाद झाँ, सुरेन्द्र पालसिंह, महेश प्रसाद रजक को पूर्व में जेल भेज दिया है ।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news