Wednesday, January 15, 2025

चक लालोन मे पुरानी रंजिश में फायरिंग, चार घायल

- Advertisement -

ललितपुर। थाना जखोरा के ग्राम चक लालोन गांव में आपसी रंजिश के चलते दबंगों ने एक परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में एक किशोरी समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उनका उपचार चल रहा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चक लालोन निवासी 35 वर्षीय विक्रम सिंह बुंदेला शाम करीब 8 बजे अपनी मां के घर से दूध लेकर लौट रहे थे। रास्ते में गांव के आठ से दस लोगों ने उन्हें रोक लिया, उनका मोबाइल छीन लिया और उन्हें जमीन पर पटक दिया। बाद में जब विक्रम सिंह वहां से चले गए, तो आरोपियों ने उनकी पीठ पर गोली चला दी। आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें नत्थू सिंह (75), मुश्कान (17) और अनुज राजा (14) घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी अभय नारायण राय अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही सारे आरोपी गिरफ्तार होंगे. आरोपियों की गिरफ़्तारी के लिए पुलिस टीमे सक्रिय हो गई है। शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news