18 हजार लोगो से लालच देकर करीब 500 करोड़ रुपए कराये थे निवेश
प्रदेश के करीब 30 जिलों सहित एमपी और अन्य राज्यों तक फैला इनका मकड़जाल
पुलिस ने अन्य आरोपियों की तलाश की तेज
एसपी ने प्रेस वार्ता कर किया खुलासा, इनाम घोषित ठग अलोक जैन को भेजा जेल
ललितपुर। जनपद में एलयूसीसी नाम की चिट फंड कम्पनी बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करते हुए हजारों करोड़ों रुपए जमा करवा कर हड़पने वाले गिरोह का ललितपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने 25 हजार के इनामी मुख्य आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आरोपी के पास से नगदी के अलावा अभिलेख सहित कई अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। वही अब पुलिस गिरोह के दो अन्य पुरुस्कार घोषित सदस्यों की तलाश में जुटी हुई है। साथ ही पुलिस ने इस गिरोह में शामिल कई लोगों को भी चिह्नित कर रही है ।
प्रेस वार्ता करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि थाना महरौनी अंतर्गत ग्राम सतलींगा निवासी यशवंत सिंह पुत्र कैलाश सिंह व थाना पाली के ग्राम एरावनी हाल निवासी टीचर कालोनी कोतवाली ललितपुर धनीराम अहिरवार पुत्र मर्दन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि कोतवाली महरौनी के ग्राम छिल्ला निवासी जगत सिंह उर्फ तन्सू पुत्र पूरन सिंह राजपूत अपने तीन साथियों द्वारा एक संगठित गिरोह बनाकर एलयूसीसी नाम की एक चिटफंड कम्पनी बनाकर धोखाधड़ी कर षडयंत्र पूर्वक करोड़ों रुपये जमा कर हड़प लिए। वापस मांगने पर गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी जा रही थी। इस मामले में पुलिस ने नीरज जैन व जगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया था।
जब इस मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम लगाई गई तो आलोक जैन, रवि तिवारी सहित सुरेन्द्र सिंह अन्य लोगों के सामने आए थे। पुलिस ने पूर्व मैं इन लोगों की गिरफ्तारी के लिए 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषणा करते हुए एसआईटी का गठन किया था। जिसके बाद पुलिस टीमे सक्रिय हो गयी और इनामी आरोपियों की तलाश मैं जुट गयी। जिसके बाद कोतवाली सदर क्षेत्र के सिविल लाइन निवासी व हाल निवासी जैन नगर लाल घाटी इक्लेव हाऊस नंबर 53 थाना कोहेफिजा भोपाल आलोक जैन को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आलोक जैन ने बताया कि वह ललितपुर में वह पहले खोखा रखकर पुराने वारदाने का क्रय कर उसकी मरम्मत कर बाजार में बिक्री का काम करता था। पहले एडवान्टेज कम्पनी, हॉलीडे पैकेज नेट बैंकिंग, पैरा बैंकिग, ऑप्सन वन की कम्पनी से जुडा रहा, और लोगों का रूपया लगवाया। जिसमें उसे अच्छा कमीशन मिला।
जिसके बाद 2016 में समीर अग्रवाल, रवि तिवारी व गिरोह के अन्य सहयोगियों ने मिलकर एलयूसीसी नाम की एक फर्जी कम्पनी बनाई और इसके माध्यम से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर लालच भरी स्कीमें बताकर लोगों को अधिक से अधिक जोडना शुरू किया। प्रभाव बनाने के लिए तुवन मंदिर के सामने कार्यालय खोला। उत्तर प्रदेश में ऐसे ही लगभग 30 अन्य जिला व मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में कार्यालय बनाए। इस सोसायटी में रुपये निवेश करने पर मोटा रूपया मिलने का झूठा आश्वासन देकर निवेश करना शुरू करवा दिया।
समीर अग्रवाल विभिन्न योजनाओं से संबंधित बुकलेट उपलब्ध कराता था। वह अपने सहयोगियों के साथ प्रचार प्रसार व निवेश के बाद अच्छा रूपया मिलने की बात करता था। वह बड़े बड़े हॉटलों में एक्टरों को बुलाकर कम्पनी का प्रचार करते थे। आरडीपीडी एमआईएस के जरिए लोगों से रूपया कैश में जमा कराते थे। वह लोग उन लोगों को टारगेट करते थे, जिन्हें रूपया मुआवजा के रूप में मिला हो। उन्होंने बताया कि वह लोग लोगों को रूपया तेल के कुओं को खरीदने, जमीन खरीदने, विज्ञापन कम्पनी गोल्ड माइन्स में लगाती है। जिससे कम्पनी को करोड़ों का लाभ मिलता है। जिससे कम्पनी को करोड़ों का लाभ मिलता है। जिससे कि वह लोग आप लोगों को मिलेगा और आप लोग भी अमीर हो जाओगे।
उसने बताया कि कम्पनी कई राज्यों में काम कर रही है। हजारों लोग जुड़े हुए हैं। वह लोग लगातार कम्पनी का नाम बदलते रहते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पकड़े न जाएं, जब कोई शिकायत करता है तो उसका रूपया वापस कर देते हैं। वह लोग कैश रूपया लेते हैं, समीर अग्रवाल के कहने पर अलग अलग जगहों पर भिजवाते थे। उसने अकेले कम्पनी में लगभग 18 हजार लोगों को जोड़ा है। उन लोगो से करीब 500 करोड़ का इन्वेस्टमेंट कराया है। जिससे उसे हर महीने आठ से दस लाख रुपये कमीशन मिलता है।
इस टीम को मिली सफलता
इनाम घोषित शातिर ठग को गिरफ्तारी करने वाली टीम मैं प्रभारी निरीक्षक शरमेश चन्द्र मिश्रा थाना कोतवाली, निरीक्षक नरेन्द्र सिंह थाना कोतवाली, निरीक्षक जनार्दन सिहं थाना कोतवाली, निरीक्षक शावेज खानसाइबर क्राइम थाना ललितपुर, उ0नि0 गौतम पुनिया साइबर क्राइम, आरक्षी पवन कुमार यादव साइबर क्राइम, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम शामिल रही।
पुलिस अधीक्षक ने शातिर ठग की गिरफ्तारी करने वाली टीम को 25000 रूपये के नकद पुरूस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करने की घोषणा की है. किया जायेगा ।