फायर बिग्रेड यूनिट ने कार्यालय के गेट पर लगाया स्टॉल
सैकड़ो लोगो ने उठाया सरबत का लुफ्त
ललितपुर। तपती गर्मी ने हर किसी का हाल बेहाल कर दिया है। दोपहर में अधिकांश लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं। यदि घर से बाहर निकलना जरूरी ही है तो सलाह दी जाती है कि उचित मात्रा में पानी पीकर निकलें, ताकि गर्मी व लू से बचा जा सके। कभी-कभी ऐसा देखने में आता है कि प्यास लगी हों और उस समय पीने को पानी न मिले।
ऐसे में खरीदकर पानी पीना ही एक विकल्प होता है। जनपद ललितपुर में अग्नि शमन विभाग की रविवार सराहनीय पहल देखने को मिली।
गर्मी को देखते गर्मी को देखते हुए अग्नि शमन विभाग द्वारा सीसीएफओ डॉक्टर मतलूम हुसैन नेतृत्व में कार्यालय के गेट के बाहर स्टॉल लगाकर सैकड़ो लोगों को शरबत पिलाया गया। करीब 11 बजे से प्रारंभ हुआ शरबत वितरण का कार्यक्रम लगातार जारी है। इस दौरान बच्चे, रिक्शे वाले, आम नागरिक,वाहन स्वामी आकर रुके और शरबत का आनंद उठाया। गर्मी के कारण मुरझाए हुए चेहरे शरबत पीकर खिल उठे । इस दौरान फायर बिग्रेड यूनिट से रामपाल सिंह, मोहम्मद इशाक हाशमी, आंनद कुमार, मदन गोपाल, चन्द्र शेखर, वीरू कुशवाहा, अनीश अहमद, प्रिंस नामदेव सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा ।