घटिया व मानकविहीन निर्माण कार्य कराकर किया गया है भुगतान
कार्यदायी संस्था के अधिकारियों ने अपने चहेते ठेकेदारों ने नाम पर स्वंय की ठेकेदारी
बुन्देलखण्ड़ विकास निधि के तहत कार्यदायी संस्था को मिले 4 करोड़ 29 लाख रूपये के कार्य
ललितपुर -बुन्देलखण्ड़ विकास निधि के अन्तर्गत कार्यदायी संस्था यूपी सीएलडीएफ ( उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण एवं श्रम विकास सहकारी संघ लि0 ) द्वारा कराये गये कार्यो में संस्था के अधिशाषी अभियंता अवधेष कुमार सिंह, सहायक अभियंता और ठेकेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर धांधली, भ्रष्टाचार, कमीशनखोरी की गयी है एवं घटिया निर्माण कार्य कराये गये है। इस संस्था को लगभग 4 करोड़ 29 लाख रूपये के कार्य आवंटित किये गये थे। जिसमें बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। पेवर ब्रिक्स के कार्यो में घटिया, पेवर ब्रिक्स लगाये गये है। वहीं सीसी सड़क निर्माण में भी जमकर धांधली की गयी है। जिला प्रशासन को उक्त कार्यो की जांच कराने के लिए कमेटी गठित करनी चाहिए। ताकि लाखों रूपये कमीशन लेकर जो घटिया निर्माण कार्य कराये गये है उनकी हकीकत जनता के सामने आ सके।
वित्तीय वर्ष 2022-23 में बुन्देलखण्ड़ विकास निधि के अन्तर्गत ललितपुर व महरौनी विधायकों के क्षेत्र में लगभग 10 करोड़ रूपये के कार्य स्वीकृत हुए थे। दोनो जनप्रतिनिधियों द्वारा निर्माण कार्य के प्रस्ताव स्वीकृत किये गये थे। तत्कालीन जिलाधिकारी आलोक कुमार सिंह ने नियमों को ताक पर रखकर कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ को लगभग 4 करोड़ 29 लाख रूपये के कार्य आवंटित कर दिये थे। यूपीसीएलडीएफ का इतिहास काफी दागी रहा है। इस संस्था द्वारा जो भी कार्य कराये जाते है उसमें बड़े पैमाने पर धांधली व घोटाला किया जाता है। इसके पूर्व यह संस्था लैकफेड़ के नाम से जानी जाती थी। इस संस्था के द्वारा कराये गये कार्यो में बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है। घटिया, मानक विहीन सड़के व मुक्तिधाम बनाकर अधिशाषी अभियंता अवधेश कुमार सिंह ने अपने खास ठेकेदारों से कार्य करा लिया और कमीशन डकार कर भाग गये।
सीएलडीएफ के अधिकारियों ने इन कार्यो में जमकर किया घोटाला
विकासखण्ड़ मड़ावरा के ग्राम पीडारकलां में मैन रोड़ से हनुमान मंदिर की ओर 400 मीटर सीसी सड़क का निर्माण (स्वीकृत धनराशि- 22 लाख रूपये), विकासखण्ड़ महरौनी के ग्राम सतलिंगा में पहाड़ सिंह के मकान से मोहन सिंह के मकान की ओर 140 मीटर पेवर ब्रिक्स सड़क का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 8.30 लाख रूपये), ब्लाक बिरधा ग्राम खोखरा में बंटी पाल के मकान से कुलदीप सिंह के मकान की ओर 200 मी0 पेवर ब्रिक्स सड़क का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 13.16 लाख रूपये), ब्लाक जखौरा ग्राम पाचौनी में जोधन सिंह के मकान से महेन्द्र सिंह के मकान की ओर 250 मी० पेवर ब्रिक्स सड़क का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 13.16 लाख रूपये), ब्लाक जखौरा ग्राम पाचौनी में लाखन सिंह के घर से रामसिंह के घर की ओर लगभग 200 मी० पेवर ब्रिक्स सड़क का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 11.17 लाख रूपये, ब्लाक मड़ावरा ग्राम सीरोन में भूपत अहिरवार के घर से अरजन कुशवाहा के घर की ओर लगभग 200 मी0 पेवर ब्रिक्स सड़क का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 11.15 लाख रूपये), ब्लाक मड़ावरा ग्राम ककरूआ में शिवचरन पटेल के मकान से मान पटेल के बाड़े की ओर लगभग 200 मी0 पेवर ब्रिक्स सड़क का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 11 लाख रूपये), ब्लाक मड़ावरा ग्राम गोराकछया में मेन रोड से रामजानकी मंदिर की ओर 200 मी० पेवर ब्रिक्स सड़क का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 11.15 लाख रूपये), ब्लाक महरौनी ग्राम जरया में मैन रोड से परमानंद सिंह के घर की ओर 220 मी0 पेवर ब्रिक्स सड़क एवं एल०टाईप नाली निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 13 लाख रूपये), ब्लाक बार ग्राम सेमरा भागनगर में राम जानकी मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर रैन बसेरा का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 8.55 लाख रूपये), ब्लाक महरौनी ग्राम भदौरा में जानकी बाढई के मकान से जालम कुशवाहा के मकान की ओर 190 मी० पेवर ब्रिक्स सड़क एवं एल०टाईप नाली का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 13 लाख रूपये), ब्लाक विरधा ग्राम धौर्रा रेलवे गेट से संतोष राय के खेत से होते हुये सुरेन्द्र कुमार के द्वार की 220 मी0 पेवर ब्रिक्स सड़क एवं एल०टाईप निर्माण (स्वीकृत धनराशि- 13 लाख रूपये), विकास खण्ड जखौरा के ग्राम देवरी सार्वजानिक स्थान पर सामुदायिक भवन निर्माण (स्वीकृत धनराशि- 12.35 लाख रूपये), विकासखण्ड जखौरा के ग्राम पाचौनी में मुख्य 1298 सड़क से पूर्व माध्यमिक विद्यालय पाचौनी तक 120 मी० सी०सी० रोड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 7 लाख रूपये), विकासखण्ड जखौरा के ग्राम गैदोरा में सिरनाम 1298 सिंह लोधी के मकान से पुजारी की कुटिया तक न० 200 मी० सी०सी० रोड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 11.85 लाख रूपये), विकास खण्ड- तालबेहट के ग्राम पूराविस्था में सार्वजनिक स्थान पर टीन शैड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 8 लाख रूपये), विकासखण्ड- तालबेहट के पूराकलां के मजरा छिरपट में 200 मी0 पेवर ब्रिक्स रोड एवं दोनों और एल०टाईप नाली निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 13.17 लाख रूपये), विकासखण्ड तालबेहट के ग्राम पूराकलां के मजरा पठा खिरक में भगवान दास कुशवाहा के न मकान से प्रभु कुशवाहा के मकान तक 150 मी०सी०सी० रोड एवं दोनों ओर एल०टाईप नाली निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 9.36 लाख रूपये), विकास खण्ड तालबेहट के ग्राम थानागांव के मजरा फुटेरा में सार्वजनिक स्थान पर टीनशैड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 8.2 लाख रूपये), विकासखण्ड जखौरा के ग्राम बिधाखेत के 129 मजरा दुर्जनपुरा में कृपाल राजपूत के मकान से मनीराम प्रजापति के मकान तक 200 मी० सी०सी० रोड़ (स्वीकृत धनराशि- 12.8 लाख रूपये), विकासखण्ड बिरधा के ग्राम ऐरावनी में पीर 12 बाबा मजार के पास सार्वजनिक स्थान पर टीनशैड न का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 7.89 लाख रूपये), विकासखण्ड जखौरा के ग्राम थनवारा के मजरा रामगढ़ में सार्वजनिक स्थान पर टीन शैड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 7.9लाख रूपये), विकासखण्ड जखौरा के ग्राम रानीपुरा के राजस्व ग्राम बकलवारा में शार्वजनिक स्थान पर टीनशेड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 7.89 लाख रूपये), विकास खण्ड जखौरा के ग्राम घिसौली में सार्वजनिक स्थान पर टीनशेड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 7.89 लाख रूपये), विकासखण्ड तालबेहट के ग्राम बरीखुर्द के मजरा लवान में निराशी कुशवाहा के मकान सेन रामसेवक के मकान तक 150 मी० पेवर ब्रिक्स रोड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 9.95 लाख रूपये), विकासखण्ड तालबेहट के ग्राम हसार कला के मजरा कबरी खरक में कमलेश रजक की दुकान से खन्जू कुशवाहा के मकान तक 180 सी०सी० रोड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 10.96 लाख रूपये), विकासखण्ड तालबेहट के ग्राम खांदी के मजरा गनेशपुरा में धरूपुरा में सार्वजनिक स्थान पर टीनशैड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 7.89 लाख रूपये), विकासखण्ड तालबेहट के ग्राम खांदी के मजरा खांच में सार्वजनिक स्थान पर टीनशैड का निर्माण न कार्य (स्वीकृत धनराशि- 7.89 लाख रूपये), विकास खण्ड तालबेहट के ग्राम थानागांव के मजरा प्यासी में सार्वजनिक स्थान पर टीनशैड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 7.89 लाख रूपये), विकासखण्ड बार के ग्राम गदयाना के सिद्ध फारीटोरन माता मन्दिर के पास नाले पर पुलिया न का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 21.82 लाख रूपये), विकासखण्ड विरधा के ग्राम जामुनधाना कलां में राजधर के मकान से सुकली के मकान तक 200 मी० पेवर ब्रिक्स रोड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 12.72 लाख रूपये), विकासखण्ड विरधा के ग्राम चीराकोडर में रामदास के मकान से हनुमान जी मन्दिर चौराहे तक 200 मी० पेवर ब्रिक्स रोड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 12.46 लाख रूपये), विकासखण्ड जखौरा के ग्राम अंधियारी में दिल्ला रैकवार के मकान से मूलचन्द्र सेन के मकान तक 200 मी० सी०सी० रोड एवं दोनों ओर एल०टाईप नाली निर्माण (स्वीकृत धनराशि- 12.8 लाख रूपये), विकासखण्ड जखौरा के ग्राम भरतपुरा में सार्वजनिक स्थान पर टीनशैड का निर्माण कार्य (स्वीकृत धनराशि- 8.2 लाख रूपये) आदि कार्य कराये गये है।
संस्था के अधिकारी अपने रिश्तेदारों के नाम पर कर रहे ठेकेदारी, वैभवी कन्सट्रक्शन फर्म को मिले करोड़ो के काम
कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ को जो निर्माण कार्य आवंटित होते है उसमें जहां निर्माण कार्यो में धांधली कर कमीशन खाया जाता है। वहीं इस संस्था की अधिशाषी अभियंता व सहायक अभियंता अपने खास ठेकेदारों व परिजनों के नाम पर स्वयं ठेकेदारी करते है। विकास भवन के पास स्थित यूपीसीएलडीएफ के कार्यालय में दिनभर दलालों का जमघट लगा रहा है। इस संस्था द्वारा टेंडर प्रक्रिया कब कराई जाती है, किस ठेकेदार को टेंडर दिया गया है, भुगतान कब होना है, इसमें कोई पारदर्शिता नही है। ठेकेदारों से काम करा लिया जाता है और उनका भुगतान कमीशन के चक्कर में नही किया जाता है। इसके अलावा बुन्देलखण्ड़ विकास निधि के कार्यो की धनराशि बैंक खातों में पड़ी रहती है और लाखों रूपये का ब्याज आता है और उसे नोड़ल विभाग को वापिस नही किया जाता है, इसमें भी बड़ा घोटाला है।