अधिकारी के गैर मौजूदगी में नवनियुक्त लिपिक द्वारा नही दी जाती है विभागीय जानकारी
जिला प्रशासन तत्काल अनुभवीय वरिष्ठ कर्मी की करें तैनाती
ललितपुर-उप निबंधक सदर कार्यालय में वरिष्ठ लिपिक न होने के कारण आमजन को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। सदर कार्यालय में कहने को तो एक नवनियुक्त महिला लिपिक तैनात है। परन्तु अभी उक्त महिला नवनियुक्त लिपिक को विभागीय कार्यो की अधिक जानकारी नही है। जब उप निबंधक विभागीय कार्य से कार्यालय से बाहर रहते है या किसी शासकीय बैठक में रहने के कारण कार्यालय में समय नही दे पाते तो आमजन बैनामा, भूमि की दरें, दानपत्र आदि जानकारी करने के लिए कार्यालय में जाते है तो उक्त लिपिक द्वारा टालमटोल का रवैया अपनाया जाता है और कहा जाता है कि जब साहब आयेंगेे तो उनसे जानकारी कर लेना। जिससे आमजन को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है।
उप निबंधक सदर कार्यालय जनपद का सबसे बड़ा रजिस्ट्री कार्यालय है। जहां प्रतिदिन दर्जनों बैनामा, दानपत्र, वसीयतनामा, बंधक पत्र व अन्य कार्य किये जाते है। इस कारण प्रतिदिन सैंकड़ो लोग उप निबंधक कार्यालय जाते है। वर्तमान में यहां पर उप निबंधक के अलावा एक मात्र नवनियुक्त महिलाकर्मी/ निबंधक लिपिक तैनात है। कोई भी वरिष्ठ कर्मी यहां पर तैनात नही है। पूर्व में जो लोग तैनात थे उनका स्थानांतरण गैर जनपद हो गया या अन्य तहसीलों में भेज दिये गये।
कोई भी आमजन विभाग में बैनामा के संबंध में या अन्य जानकारी जैसे किस क्षेत्र में भूमि की सरकारी दरें क्या चल रही है, किस क्षेत्र में कौन से सेंगमेंट लगेगा, किस दर से स्टाम्प व निबंधक शुल्क विभाग द्वारा लिया जायेगा, किस क्षेत्र मे बैनामा आवासीय में होगा या कृषि में होगा। इसकी जानकारी लेने के लिए जब उप निबंधक कार्यालय में जाते है तो उन्हें कई बार संतोषजनक उत्तर नही मिल पाता। क्योंकि कई बार उप निबंधक विभागीय कार्यो से बाहर रहते है या शासकीय बैठक में रहने के कारण कार्यालय में समय नही दे पाते। जिस कारण जब नवनियुक्त लिपिक से आमजन जानकारी लेना चाहते है तो उनके द्वारा टालमटोल रवैया अपनाया जाता है और रटा रटाया एक ही जबाव दिया जाता है कि साहब आयेंगे तो उनसे जानकारी ले लेना। इससे आमजन को थक हार कर तहसील के बाहर दलालों की मदद लेनी पड़ती है और काम कराने के एवज में दलाल उनका शोषण करते है।
जिला प्रशासन व निबंधन विभाग को तत्काल उप निबंधक सदर कार्यालय में आमजन का शोषण बंद कराने के उद्देश्य से कोई वरिष्ठ कर्मी की तैनाती करनी चाहिए। जिससे आमजन को सही जानकारी मिल सके और दलालों के चक्कर से उन्हें मुक्ति मिल सके। ताकि उनका शोषण न हो और समय के साथ-साथ उनके धन की बचत हो।
फोटो पी1