पीड़ित ने फायरिंग कर लगाया मारपीट का आरोप
ललितपुर-थाना पाली अंतर्गत ग्राम एरावनी में मंगलवार देर रात कैलगुआ जिला पंचायत सदस्य व उसके गुर्गो की दबंगई का मामला सामने आया है। जिला पंचायत सदस्य व उसके गुर्गो ने एक दलित परिवार पर हमला करते हुए बच्चों महिलाओं सहित युवक की मारपीट कर दी। पीड़ित ने फायरिंग के भी आरोप लगाये है। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा। वायरल बीडियो में पीड़ित एक कारतूस भी दिखा रहा है। जिसमे जिला पंचायत सदस्य का नाम लेकर आरोप लगा रहा। इस दौरान कई ग्रामीण भी मौके पर मौजूद थे। घटना को सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है, वहीं पुलिस ने फायरिंग की बात को नकारा है।
ग्राम ऐरावनी निवासी बालादीन अहिरवार के घर पर देर रात 10 बजे के दरम्यान कुछ दबंगों ने घर में घुसकर महिला सहित परिजनों पर हमला कर दिया, उनके सूचना मिलने साथ मारपीट की, वहीं पीड़ित बालादीन के परिजनों ने बताया कि एक जिला पंचायत सदस्य अपने साथियों सहित आया था और फायरिंग की है। इसके अलावा वह लोग एक गाड़ी भी ले गए है उन्होंने बताया कि जिला पंचायत सदस्य जमीन पर कब्जा करना चाहता है। घटना की सूचना मिलने पर थाना पाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है। थानाध्यक्ष पाली ने फायरिंग के बात को नकारते हुए कहा कि विवाद हुआ है, उसकी जांच की जा रही है।
जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र झा व उसके 6 गुर्गों सहित 8-10 अज्ञात पर मामला दर्ज
पीड़ित की तहरीर पर थाना पाली पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र झा व उसके 6 गुर्गे प्रभु, जयपाल, महेश, रकछपाल व जयसिंह परिहार सहित करीब 10 अज्ञात दबंगो के खिलाफ धारा 307, 147, 148, 452, 323, 504 व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।