Wednesday, January 15, 2025

एसपी ने दो उपनिरीक्षक सहित 31 पुलिस कर्मी को किया इधर से उधर

- Advertisement -

शहर कोतवाली में लंबे समय से जमे पुलिसकर्मियों का भी हुआ ट्रांसफर

ललितपुर-पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक द्वारा कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए दो उपनिरीक्षक सहित 31 पुलिस कर्मियों का स्थानांतरण किया गया है। इस सूची 2 उप निरीक्षक सहित 29 सिपाही शामिल है। कई सिपाही सदर कोतवाली में लंबे समय से जमे हुए थे। जिन्हें भी अन्य थानों में भेजा गया है।

पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक़  ने शहर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक ललित किशोर चतुर्वेदी को थाना सौजना में तैनात किया है।  तो वही तालबेहट में तैनात उपनिरीक्षक हिसामुद्दीन को महिला सहायता प्रकोष्ठ में तैनात किया है। इसके अलावा  हेड़ कास्टेविल जाहिद अली को शहर कोतवाली महरौनी, योगेन्द्र सिंह चौहान को शहर कोतवाली से थाना बार, आर्दश तिवारी  को शहर कोतवाली से थाना वालावेहट, विकास सेंगर को थाना गिरार से पुलिस लाइन, रणवीर सिंह को थाना जखौरा से शहर कोतवाली, संजीव को थाना जखौरा से थाना बार, विनोद शर्मा को थाना बार से थाना जाखलौन, सलीमुद्दीन को थाना बार से जाखलौन, थाना बानपुर में तैनात सन्नी यादव को थाना जखौरा, जितेन्द्र प्रताप को पीआरवी से थाना बानपुर, बांसी चौकी में तैनात जगतपाल यादव को थाना वालाबेहट, चौकी दैलवारा में तैनात दिलेन्द्र तिवारी थाना मड़ावरा, सुनील कुमार को थाना गिरार से थाना मड़ावरा भेजा गया है। तो वही पुलिस
कर्मी शैलेन्द्र कुमार को शहर कोतवाली से थाना वालाबेहट, शहर कोतवाली में तैनात महेन्द्र नाथ पाठक को थाना बानपुर, कोतवाली में तैनात प्रभात राजपूत को थाना बानपुर, राकेश कुमार को थाना जाखलौन, अनिल कुमार को थाना जाखलौन, महेन्द्र कुमार को थाना जाखलौन, अंकित तिवारी को थाना गिरार, यातायात में तैनात आदर्श पाठक को थाना मड़ावरा, बांसी चौकी में तैनात अरविन्द प्रजापित को थाना मड़ावरा व महिला पुलिस कर्मी शहर कोतवाली में तैनात डोली को पुलिस लाइन, सिमरन को महिला थाना, रामादेवी थाना पाली से थाना जखौरा, थाना नाराहट में तैनात उमेश वंसल को थाना वालावेहट, नेहा महिला थाना से शहर कोतवाली, प्रीति भास्कर शहर कोतवाली से पुलिस लाइन भेजा गया है।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news