हत्यारोपी पिस्टल सहित गिरफ्तार, पूछताछ जारी
ललितपुर-कोतवाली तालबेहट क्षेत्र में दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग में हुई हत्या के मामले का डीआईजी झांसी ने संज्ञान लेते हुए घटनास्थल जा पहुँचे। उन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक़, सीओ तालबेहट व प्रभारी निरीक्षक तालबेहट मौजूद रहे।
शनिवार को तालबेहट में 24 वर्षीय शिवम राठौर करीब 6 माह पूर्व एक युवती से प्रेम विवाह किया था। जानकारी के अनुसार युवती के परिजन शिवम से तभी से रंजिश रखने लगे थे। शनिवार को
रिश्ते में लगने वाले साला तालबेहट में शिवम जिस दुकान पर काम करता था उस पर जा पहुँचा ओर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमे शिवम को ओर दुकान पर मौजूद दुकान संचालक मानवेन्द्र नामदेव को गोली लग गई। इस घटना में शिवम की सीने में गोली लगने से मौत हो गयी, जबकि मानवेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे हालात गंभीर हिने पर झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
घटना को संज्ञान लेते हुए डीआईजी जोगेंद्र सिंह मोके पर पहुँच गए, उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद परिजनों से बात कर कहा कि उन्हें पूरा न्याय मिलेगा, आरोपी को किसी भी दशा में बख्शा नही जाएगा। साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।