कई राउंड फायरिंग से दहला तालबेहट,5 दिन में दूसरी हत्या
कानून व्यवस्था पर खड़े हो रहे हैं तमाम सवाल
ललितपुर– कोतवाली तालबेहट क्षेत्र में दिनदहाड़े कई राउंड फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। दुकान में बैठे दो युवकों को गोली लग गयी, जिसमे एक युवक की मौत हो गई। साथ ही एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे झांसी रेफर कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग में हुए प्रेम विवाह के विरोध में इस घटना को अंजाम दिया गया। इस घटना के बाद एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे। तालबेहट में यह 5 दिनों में दूसरी हत्या है।
मौके पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में जुट गई। वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक़ भी मौके पर पहुँच गए। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण कर मृतक के परिजनों से वार्ता की। वहीँ आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश एसपी ने पुलिस टीम को दिए है।
जनपद में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर से सवाल खड़ा होता दिख रहा है। दरअसल शनिवार को तालबेहट में बेखोफ एक दबंग ने दिनदहाड़े बेख़ौफ़ होकर कई राउंड फायरिंग कर दी। इसमें तालबेहट निवासी दो युवको को गोली लग गयी, जिसमे शिवम नाम के एक युवक के सीने में गोली जा धसी, जिससे उसकी मौत हो गयी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है दोनों युवक दुकान पर बैठे हुए थे। फिलहाल इस घटना को अंजाम देने वाला आरोपी ओर मृतक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे है। तालबेहट में हुई इस घटना से दहशत का माहौल बना हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।जानकारी के अनुसार छवि कम्प्यूटर के संचालक व काम करने बाले युवक में लगी गोलियां, दुकान पर काम करने वाले युवक शिवम राठौड़ 24 वर्ष पुत्र भूपेंद्र सिंह निवासी चौबयाना की मौके पर ही मौत एवं दुकान संचालक मानवेंद्र नामदेव गंभीर रूप से घायल हो गया।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार मृतक युवक ने 6 माह पूर्व ग्राम चकलालौन की लड़की से प्रेम विवाह किया था, प्रेम विवाह से नाराज लड़की के परिजन युवक से रंजिश रखते