Wednesday, January 15, 2025

फांसी के फंदे पर झूलता मिला शिक्षक,मौत

- Advertisement -

परिजनों का आरोप साथी शिक्षक नहीं लौटा रहा था उधार के 25 लाख

ललितपुर-थाना कोतवाली अंतर्गत नई बस्ती निवासी एक शिक्षक का शव उसके कमरे में फाँसी के फंदे पर लटका मिला।  सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीँ मृतक के साले ने आरोप लगाया कि उसके जीजा से साथी शिक्षक ने लाखों रुपए लिए ओर वह सट्टे में हार गया। जब उसके जीजा को पैसा बापिस नही मिला तो उसने छुब्ध होकर मौत को गले लगा लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार  मूलतः जनपद जालौन अंतर्गत ग्राम पिंडारी व हाल  शहर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला नई बस्ती निवासी  चंद्रशेखर राजपूत (32) पुत्र कैलाशनारायण जनपद के विकासखंड बार क्षेत्र में शिक्षक के पद पर तैनात था। रोज की तरह शुक्रवार को जब वह सुबह अपने कमरे से बाहर नहीं निकला, तो उसकी मां ने दरवाजा खटखटाकर उसे आवाज दी। परंतु अंदर से कोई भी आवाज नहीं आने पर उसने खिड़की से झांक कर अंदर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। चंद्रशेखर का शव फांसी के फंदे पर लटका था। मृतक चंद्रशेखर की माँ ने  इसकी सूचना पुलिस व अन्य परिजनों को दी। दरवाजा अंदर से बंद था। सूचना पर पहुँची पुलिस ने कुंडी तोड़कर शव को फांसी के से नीचे उतारा और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि मृतक की शादी थाना कोतवाली महरौनी क्षेत्र में हुई थी और उसकी पत्नी भी शिक्षिका है और वह महरौनी में ही तैनात है। मृतक के दो पुत्र हैं जिसमें बड़ा पुत्र पांच वर्ष व छोटा पुत्र 2 वर्ष का है।

मृतक के साले ने आरोप लगाते हुए बताया कि उसके जीजा चंद्रशेखर ने अपने एक साथी शिक्षक को किस्तों के  में करीब 20 से 25 लख रुपए दिए थे। परंतु जब उसके जीजा ने  अपने साथी शिक्षक से उस रकम को वापिस मांगी तो साथी शिक्षक ने उसके द्वारा दी हुई रकम को सट्टे में हर जाने की बात कह कर देने से मना कर दिया। जब उसके रुपए बापिस नही मिले तो वह परेशान रहने लगा। बताया कि इतनी बड़ी रकम वापिस नहीं मिलने से छुब्ध होकर उसके जीजा चंद्रशेखर ने मौत को गले लगा लिया।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news