ग्रामीणों ने एसपी को दिया ज्ञापन
ललितपुर-थाना जाखलौन अंतर्गत ग्राम बम्होरी कला में अवैध रूप से बेची जा रही अवैध शराब को बंद कराने की मांग को लेकर गांव के एक दर्जन से अधिक महिला व पुरुषों ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देने पहुँचे। उन्होंने अवैध शराब को बंद कराने की मांग की है।
ग्राम बम्हौरीकलां के ग्रामीणों ने शिकायती पत्र में बताया कि गांव मे विभिन्न दुकानो पर अवैध रूप से शराब एवं गांजे का व्यवसाय किया जा रहा है, जिससे गांव में काफी लोग शराब पीने के आदि होते जा रहे हैं और नये युवाओ को भी शराब व गांजे की लत पड़ती जा रही है। जिससे गांव में कई युवा पीढियों का भविष्य बर्बाद हो रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त गांव में अगर अवैध शराब व गांजे की बिक्री नहीं रोकी गयी तो निश्चित ही कोई बड़ी घटना होने की सम्भावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है। आरोप लगाया कि गांव मे करीब 8 दुकानो पर अवैध रूप से गांजा व अवैध शराब की बिक्री की जा रही ह, जिसे रूकवाया जाना आवश्यक है। ताकि गांव मे शान्ति का माहौल बन सके। शिकायती पत्र पर सन्तोष कुमार, नत्थू, अस्सु, रामदास,मुन्ना, कमलेश, फूल सिंह, निरपत सहित अनेको लोगो के हस्ताक्षर अंकित थे।