Wednesday, January 15, 2025

अध्यक्ष जिला पंचायत व बागी सदस्यों के बीच संघर्ष विराम

- Advertisement -

एक स्थानीय होटल में हुये बैठक में समझौते पर लगी मुहर

ललितपुर-दो माह से अध्यक्ष जिला पंचायत व 8 बागी जिला पंचायत सदस्यों के बीच चल‌ रहें शीतयुद्ध पर फिलहाल विराम लग गया है।8 में से7 सदस्यों ने जिला पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार की जो शिकायतें की थी।वह शिकायत पत्र वापिस ले लिया है। अध्यक्ष जिला पंचायत ने जो एफआईआर दर्ज कराई थी।वह पूर्व में ही वापिस लेने के लिए पत्र लिख चुके हैं।जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा ने पत्र पर हस्ताक्षर नहीं किये हैं।

शिकायत वापिस लेने अंदाजा लगाया जा रहा है अब जिला पंचायत में सब कुशल मंगल है।बागी सदस्यों को पूर्व की भांति सुख-सुविधाएं मिलेगी।यह बाद में तय होगा।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news