Wednesday, January 15, 2025

प्रदेश महामंत्री डॉ प्रवीण सिंह जादौन को निदेशक बनाए जाने पर जताया हर्ष 

- Advertisement -

ललितपुर-सहकार भारती संगठन ने अपने समस्त पदाधिकारी के साथ जिला कार्यालय में बैठक कर पूर्व में हुई चित्रकूट में प्रदेश कार्य समिति की बैठक मे लिए गए निर्णय पर गम्भीरता से मंथन किया और जिला में संगठन को शहर से लेकर गांव गांव हर ग्राम पंचायत को सहकारिता से जोड़ने का निर्णय लिए गया बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरपाल सिंह चंदेल रहे बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा ने की जिला संगठन प्रमुख विभूति भूषण चौरसिया ने बताया कि हाल ही में प्रदेश महा मंत्री डा प्रवीण सिंह जादौन जी को उत्तर प्रदेश की शीर्ष संस्था राज्य निर्माण सहकारी संघ लिमिटेड का निदेशक बताया गया है जिसकी खुशी उत्तर प्रदेश के हर जिला में मनाई जा रही है जो संगठन में हर्ष का विषय बना हुआ है बैठक में जिला संपर्क प्रमुख सुरेंद्र पषतोर के डा प्रवीण सिंह जादौन को निदेशक बनाए जाने पर जिला में ललितपुर साधन सहकारी समिति सचिव ब्रज राम पटेल से संपर्क कर अपने समस्त पदाधिकारी के साथ साधन सहकारी समिति पर समस्त कर्मचारियों के साथ सचिव को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर है बैठक मे अध्यक्षता कर रहे जिला अध्यक्ष धर्म सिंह कुशवाहा ने बताया संगठन को निरंतर सक्रिय ता के साथ आगे बड़ाना है गांव गांव मे बन रहे स्वम सहायता समूहों और साधन सहकारी समिति में संगठन कि भूमिका निभा कर लोगों को सहकारिता से जोड़ने का प्रयास किया जायेगा बैठक में जिला अध्यक्ष धर्म सिंह, जिला संगठन प्रमुख विभूति भूषण चौरसिया, प्रदेश कार्य समिति सदस्य हरपाल सिंह चंदेल, जिला संपर्क प्रमुख सुरेंद्र पस्तोर, एफपीओ प्रमुख कुंज बिहारी शर्मा, जिला महिला प्रमुख नीलम सोनी, एसएचजी प्रमुख राजकुमारी बुंदेला, सचिव ब्रज राम पटेल, ओम प्रकाश सिंह सेंगर, रवि नामदेव,मुन्ना, सहित कई लोग मौजूद हैं

जिलाध्यक्ष धर्मसिंह सहित अन्य कार्यकर्ता गण।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news