देर रात हुए पुलिसकर्मियों के तबादले से अन्य पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप
आरिफ खान
ललितपुर।एसपी ने आधा दर्जन से अधिक दारोगाओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। जिनमे कई चौकी प्रभारी भी शामिल है। किसी का चार्ज छिन गया है तो किसी को नई तैनाती मिल गयी है। देर रात हुए पुलिसकर्मियों के तबादले से अन्य पुलिस अफसरों एवं कर्मियों में हड़कंप मच गया है।पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक़ ने मंगलवार की देर रात तबादला एक्सप्रेस चलाते हुए पुलिस विभाग में फेरबदल किया है। जनपद की कानून और सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत 11 पुलिसकर्मियों के तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची में
थाना कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक अंकित कौशिक चौकी प्रभाती नई बस्ती की कमान सौंपी है। उप निरीक्षक पुत्तन प्रजापति को नेहरू नगर चौकी प्रभारी बनाया गया है। वंही चौकी प्रभारी मंडी को सुरेश कुमार चतुर्वेदी को थाना नाराहट भेज दिया है। थाना जाखलौन में तैनात उप निरीक्षक दयाशंकर सिंह को मंडी चौकी की जिम्मेवादी सौंपी गई है। सिविल लाइन चौकी प्रभारी उप निरीक्षक पंकज माथुर को चौकी अमरपुर मंडी का प्रभार सौंपा गया है। चौकी प्रभारी अमरपुर मंडी उप निरीक्षक सुरेश कुमार कुशवाहा को चौकी प्रभारी दैलवारा बनाया गया है। कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक राम किशोर शर्मा को सिविल लाइन चौकी प्रभारी की कमान सौंपी गई है। उप निरीक्षक अजीत सिंह को पुलिस लाइन से थाना जाखलौन भेजा गया है। चौकी प्रभारी बांसी सुजीत कुमार मिश्रा को पुलिस लाइन भेजा गया। उप निरीक्षक प्रशांत राणा को बांसी चौकी का जिम्मा मिला है। इसके अलावा चौकी प्रभारी दैलवारा मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया है।