पुलिस अधीक्षक की कार्यवाही से महकमे में हड़कम्प
ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने एसओजी प्रभारी व एक सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय कार्यवाही प्रचलित है।
बतातें चले कि जनपद में पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने जबसे पदभार ग्रहण किया है तबसे वह पुुलिस व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिए लगातार प्रयासरत है। इसके लिए वह दागी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही से भी नही हिचक रहे है। जनपद को कई वर्षो बाद ऐसे पुलिस अधीक्षक मिले है जो अपने ही पुलिसकर्मियों पर लगातार कार्यवाही कर रहे है। पूर्व में थाना कोतवाली ललितपुर व महरौनी के पुलिसकर्मियों पर कढ़ी कार्यवाही वह कर चुके है। सोमवार को उन्होंने पदीय दायित्वों में लापरवाही व शिथिलता बरतने के कारण एसओजी प्रभारी राजकुमार यादव व मुख्य आरक्षी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है। उप निरीक्षक राजकुमार यादव लम्बे अर्से से एसओजी में जमे हुए थे। जनपद में कई बड़े घटनाक्रम हो चुके है परन्तु एसओजी इन घटनाओं का खुलासा करने में असफल रही है। चूंकि इसके पूर्व भी उप निरीक्षक राजकुमार यादव एसओजी के प्रभारी रह चुके है। परन्तु पूर्व में उन्हे हटा दिया गया था। लेकिन बाद में वह फिर से एसओजी प्रभारी बनने में सफल रहे। लेकिन जब पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने कार्यभार संभाला तो वह उनके टेस्ट में फेल हो गये। क्योंकि जिस प्रकार से पुलिस अधीक्षक काम कर रहे है उससे सिद्ध होता है उनके पास लापरवाह पुलिसकर्मियों कोई आवश्यकता नही है। पुलिस अधीक्षक की इस कार्यवाही से जनपद में एक ओर संदेश जा रहा है कि अगर कोई भी पुलिसकर्मी आमजनता के साथ गलत व्यवस्था करेगा या अवैध कार्यो में लिप्त पाया जाएगा तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही होगी। उसे संरक्षण देकर बचाने का प्रयास नही होगा।