Wednesday, January 15, 2025

पुलिस ने दो सटोरी दबोचे, सट्टा खिलाने वाला डागा फरार

- Advertisement -

ललितपुर। थाना कोतवाली अंतर्गत नेहरू नगर में पुलिस ने चैकिंग के दौरान 2 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। वही एक आरोपित भागने में सफल रहा। पुलिस को सटोरियों के पास से सट्टा पर्ची व नगदी भी बरामद हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नेहरू नगर चौकी में तैनात उप निरीक्षक पीएल प्रजापति रविवार को क्षेत्र में गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर से मिली सूचना पर ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के पास मोहल्ला छत्रसालपूरा निवासी सुबोध कुमार जैन पुत्र स्व0 कुंदन लाल जैन,  जुगपुरा निवासी खलक राजपूत पुत्र गज्जू राजपूत को दबोच लिया। वही पारासर कॉलोनी निवासी दिनेश कुमार उर्फ डागा नाम का एक सटोरी भागने सफल रहा। पुलिस ने सटोरियों के पास से 2 मोबाइल, 9 सट्टा पर्ची व 790 रूपए नगदी बरामद हुई है। पुलिस आरोपितों के  खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news