ललितपुर। हापुड़ न्यायालय में अधिवक्ताओं पर पुलिस द्वारा की गयी बर्बर लाठी चार्ज व 15 नामजद व 200 अज्ञात अधिवक्ताओं विरूद्ध विभिन्न अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किये जाने एवं गाजियाबाद में चेंबर में घुसकर अधिवक्ता ही हत्या किये जाने विरोध में शुक्रवार को जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेन्द्र सिंह यादव, महामंत्री महेन्द्र कुमार जैन झब्बू व भगवत कुशवाहा वरिष्ठ उपाध्यक्ष के नेतृत्व में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने सांकेतिक विरोध व धरना प्रर्दशन किया। इस दौरान समस्त अधिवक्ता कार्य विरक्त रहे। अधिवक्ताओं ने जिला न्यायालय के गेट पर नारेबाजी की। इस दौरान मुकेश लोधी, ओपी कुशवाहा, पुष्पेन्द्र सिंह, जानकी अहिरवार, विजय पटेल, लखन यादव सहित सैंकड़ो अधिवक्ता उपस्थित रहे।
- Advertisement -
Related news