Wednesday, January 15, 2025

एसपी ने पैदल गस्त कर आमजन को दिलाया सुरक्षा का भरोसा

- Advertisement -

गस्त के दौरान होटल ,ढाबों व शराब की दुकानों पर की चैकिंग

ललितपुर-रक्षाबंधन के पर्व को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक मो0 मुश्ताक ने पुलिस फ़ोर्स के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र में पैदल गस्त कर आमजन को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।  इस दौरान पुलिस अधीक्षक  ने  स्टेशन रोड,चण्डी माता मन्दिर, नई बस्ती, गाँधी नगर बाजार, वर्णी चौराहा , कम्पनी बाग, घण्टा घर, सराफा बाजार,शनिचरा चौराहा ,सावरकर चौक,आदि प्रमुख स्थानो पर पैदल गस्त किया गया । पैदल गस्त के दौरान होटल, ढावां ,शराब की दुकानों पर चेकिंग अभियान  भी चलाया गया । इसके साथ ही बिना नम्बर प्लेट वाहनों को चेक किया गया । हेलमेट लगाने एवं यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया । पैदल गस्त के दौरान उन्होंने  व्यापारी प्रतिनिधियों व आमजन मानस से संवाद किया गया । उन्होंने आमजन से किसी भी प्रकार की समस्या होने पर थाना / डायल 112 से मदद लेने की बात कही। साथ ही कहा कि किसी भी अपराध  होने पर तत्काल सूचना संबंधित थाने पर दें। साथ ही जनता में सुरक्षा का भाव जागृत कर त्योहारों में शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु, आमजन से वार्ता कर उन्हें सुरक्षा व्यवस्था के प्रति आश्वस्त कराया गया । इस दौरान  प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली,  महिला थानाध्यक्ष सहित  पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

शहर में गश्त करते पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news