Wednesday, January 15, 2025

पत्नी व बेटे ने ही की थी पूर्व प्रधान महादेव की हत्या

- Advertisement -

थाना बार पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को मिली सफलता

पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक ने प्रेसवार्ता में किया घटना का खुलासा

आरिफ खान

ललितपुर-विगत रोज सड़क किनारे मिला प्रधान पति के शव के मामले में थाना बार पुलिस व एसओजी ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे के अन्दर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया। हत्याकांड को अंजाम पूर्व प्रधान की पत्नी व उसके पुत्र ने ही दिया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले का एसपी ने प्रेस वार्ता कर खुलासा किया है।उन्होंने बताया कि
विगत दिवस पूर्व प्रधान महादेव की हत्या के मामले में पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को हत्या से जुड़े अहम साक्ष्य मिले। जिसके बाद पुलिस ने तत्काल के क्रम में थाना बार पुलिस मृतक की पत्नी प्रधान कविता देवी पत्नी शंकर उर्फ महादेव उम्र करीब 35 वर्ष एव मृतक का पुत्र सत्यम पुत्र शंकर उर्फ महादेव उम्र करीब 19 वर्ष नि0गण ग्राम बम्हौरी सहना थाना बार जिला ललितपुर को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस ने खंगाले थे सीसीटीवी कैमरे
पूर्व प्रधान महादेव की हत्या के मामले को शीघ्र खुलासा करने के लिए एसपी के आदेश पर लगी पुलिस टीमों द्वारा कस्बा बार बाजार में लगे हुये दर्जनों सीसीटीवी कैमरो में देखा गया। जिसपर कैमरो की मदद से यह जानकारी हुई कि 28  अगस्त 2023 को समय करीब 11.15  बजे दिन में पूर्व प्रधान शंकर अपनी बुलेरो गाडी में अकेला दिखायी दिया । अन्य कैमरो व पब्लिक , दुकानदारो व व्यापारियों आदि दर्जनों लोगों से पता चला कि प्रधान की गाडी बस स्टैण्ड लडवारी तिराहा रोड पर खडी दिखायी दी थी। कैमरों की मदद से यह भी जानकारी हुई कि मृतक का लड़का सत्यम व पत्नि कविता भी लडवारी रोड पर दिखायी दिये थे और पत्नी, उसका लडका भी उसी गाडी से गये थे। सभी बुलेरो गाडी में बैठकर ग्राम लडवारी की ओर चले थे । कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए पुलिस मृतक की पत्नी व पुत्र से पूंछतांछ की। जिस पर दोनों ने पुलिस को बताया कि ग्राम लडवारी पारौन रोड से जाते समय हम लोगों में कहासुनी/विवाद हुआ था उसके बाद हम लोगों में आपस में मारपीट भी हुई थी । इसी दौरान शंकर के सर पर चोट लग गई थी। जिससे शंकर अचेत होकर सड़क पर गिर गया था। जिसके बाद हम लोगों ने शंकर के गले में बंधे अंगोछे से गांठ बांधकर गला कसकर हत्या कर दी और फिर भागने की फिराक में थे । हम लोग घटना को एक्सीडेंट का रूप देकर वहां से भागने ही वाले थे कि तभी मौके पर पीआरवी 2619 के कर्मचारी आ गये थे। पीआरवी के द्वारा जब पूछा गया तो हम लोगों ने शंकर की बीमारी का बहाना बताकर इलाज के लिये था सीएचसी बार ले गये थे ।
घटना के सफल अनावरण करने वाली पुलिस टीमों को पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय द्वारा 25000 रूपये पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी।
गिरफ्तार करने वाली टीम
पूर्व प्रधान की हत्या के मामले के खुलासे में लगी टीमों में प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा थाना बार, उप निरीक्षक राज कुमार प्रभारी स्वाट टीम,  उप निरीक्षक सतीश कुमार प्रभारी सर्विलांस, उ0नि0 राजेश कुमार थाना बार, उ0नि0 अरूण कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी चौकी चिगलौआ) थाना बार, हे0कां0 उपेन्द्र सिंह थाना बार,कां0 अनिल कुमार थाना बार,  कां0 विकास सिंह थाना बार व म0कां0 पूनम गुर्जर थाना बार आदि शामिल रहे।

प्रेसवार्ता में घटना की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक मो० मुश्ताक।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news