Wednesday, January 15, 2025

पैनी नजर बेवपोर्टल व यू-टयूब चैनल का हुआ आगाज

- Advertisement -

राज्यमंत्री व कई राज्यों से आये संतो ने किया विमोचन


ललितपुर- देश दुनिया की जानकारी सोशल मीड़िया के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने वाले प्लेटफार्म पैनी नजर के बेवपोर्टल व यू-टयूब चैनल का शुभारंभ सोमवार को श्री सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम के मंगल भवन प्रांगण में हजारों लोगों की उपस्थिति में उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी व चंडीपीठाधीश्वराचार्य महामण्लेश्वर स्वामी चन्द्रेश्वर गिरी महाराज, महामण्लेश्वर महंत स्वामी पंचमानांद गिरी जी महाराज मुरैना, महंत रामेश्वरदास त्यागी पंजाब, महंत पूर्णानंद पुरी जी महाराज अलीगढ, महंत बलरामपुरी जी महाराज, महंत कृष्णगिरी जी महाराज, समाजसेवी सरकार वीके सिंह, अध्यक्ष प्रेस क्लब राजीव बबेले, भाजपा के जिला प्रभारी डा. अनिल यादव, समाजसेवी गंधर्व बाबू, हरिशंकर साहू की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सभी लोगों ने मंच से कहा कि पैनी नजर के द्वारा अब तक जो कार्य किये गये है वह सराहनीय है। अब बेवपोर्टल व यू-टयूब चैनल के के माध्यम से प्रसारित होने वाली खबरों से समाज में एक नई जागृति की लहर आयेगी। सभी ने पैनी नजर के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनांए दी। इस दौरान प्रधान संघ के अध्यक्ष अनुपम चौबे, प्रदीप चौबे, हरीराम निरंजन, बब्बू राजा, अवध बिहारी उपाध्याय, महेंद्र अग्निहोत्री, बालकृष्ण नायक, प्रधान गजेन्द्र राजा बुन्देला, दीपक सोनी, विजय जैन कल्लू, अनूप मोदी, एसपी सिंह बघेल, अश्वनी पुरोहित, संजीव उपाध्याय, राजेन्द्र वाजपेयी, शत्रुघ्न यादव, संजू श्रोतीय, सुनील शर्मा, दिनेश पाठक, मनीष दुबे, शुभम पस्तोर,विकास सोनी, रमेश रावत व राहुल साहू आदि उपस्थित रहें। अंत में सभी का आभार राहुल शुक्ला ने व्यक्त किया।

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news