अश्वनी कुमार/ झांसी: उत्तर प्रदेश में झांसी के सबसे पॉश इलाके सिपरी बाजार शिवपुरी रोड पर बड़ी मसीहागंज पुलिस चौकी पर होटल संचालक की नजर थी. इसकी जानकारी उस समय हुई जब मोहर्रम के दिन ड्यूटी के कारण पूरी चौकी खाली हो गई तब दबंग होटल मालिक ने अपने साथियों की मदद से चौकी पर कब्जा करने की नियत से पहले चौकी की दीवार तोड़ी, इसके बाद चौकी के आगे बने चबूतरे को भी तोड़ दिया और मलवा चौकी के अंदर फेंक दिया. इतना ही नहीं चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा को जान से मारने की धमकी भी दे डाली है.
दरअसल झांसी में खाली पड़ी जमीन पर कब्जा करने के मामले अपने तमाम सुने होंगे, लेकिन पुलिस चौकी खाली हो और उस पूरी चौकी पर कोई दबंग कब्जा कर ले ऐसा सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन झांसी में कुछ ऐसा ही हुआ है. मामला सिपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवपुरी रोड पर सबसे पॉश इलाके में बनी मर्सिया गंज पुलिस चौकी से जुड़ा है. मसीहा गंज पुलिस चौकी और होटल हाईवे के बीच जमीन को लेकर विवाद लंबे समय से चल रहा है.
कब्जा की नीयत से पुलिस चौकी तोड़ने का आरोप
ऐसे में पुलिस चौकी इंचार्ज दिलीप मिश्रा ने सिपरी बाजार थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि मोहर्रम के दिन जब कानून व्यवस्था को लेकर सभी लोग ड्यूटी पर थे और पुलिस चौकी खाल थी. इसी दौरान होटल हाईवे के मालिक अखिलेश अपने दो साथियों के साथ दबंगई से पुलिस चौकी की दीवार को तोड़ दिया, पुलिस चौकी के आगे चबूतरे को भी तोड़कर दीवार का मलबा पुलिस चौकी के अंदर एक फेंक दिया. दर्ज हुए मामले के अनुसार 29 जुलाई को वह अपनी टीम के साथ मोहर्रम ड्यूटी में व्यस्त थे. इसी दौरान हाईवे होटल के मालिक अखिलेश साहू निवासी धन्नो का चौराहा मसीहागंज ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर चौकी की सरकारी दीवाल व बरामदा को बेलचा, फावड़ा, घनों से तोड़ दिया और मलवा बिखेर दिया. इतना ही नहीं दबंग होटल मालिक ने विरोध करने पर चौकी इंचार्ज को पुलिस चौकी खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं इस बाबत एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि थाने में चौकी प्रभारी की शिकायत के आधार पर आरोपी होटल हाईवे के मालिक के खिलाफ और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 353, 506 व 427 के तहत मामला पंजीकृत कर कार्रवाई शुरु कर दी है. जल्द ही इस मामले पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी.
.
FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 21:23 IST