Wednesday, January 15, 2025

लखनऊ यूनिवर्सिटी के साथ मलेशिया का यह बड़ा कॉलेज मिलकर देना चाहता है डिग्री

- Advertisement -

अंजलि सिंह राजपूत/लखनऊ: देश-विदेश में अपनी सफलता का झंडा लहरा रहे लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ हाथ मिलाने के लिए न सिर्फ देश बल्कि विदेश के कॉलेज और यूनिवर्सिटी भी अब तैयार होते नजर आ रहे हैं. यही वजह है कि लगातार लखनऊ विश्वविद्यालय को बड़े इवेंट के लिए चुना जा रहा है.

बता दें कि मलेशिया का एक बड़ा कॉलेज लखनऊ विश्वविद्यालय के साथ काम करना चाहता है. यह कॉलेज कई विषयों में जॉइंट डिग्री भी देना चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में दिल्ली में 29-30 जुलाई को हुए शिक्षा समागम 2023 के दौरान हस्ताक्षरित एमओयू के तहत, तौर-तरीकों और भविष्य कार्यवाही पर चर्चा के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय और मलेशिया के कुआलालंपुर के लिंकन यूनिवर्सिटी कॉलेज के प्रतिनिधि डॉ. बी. अब्दुल रफीक के बीच मंगलवार को बैठक हुई.

कई विषयों पर हुई चर्चा
लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रवक्ता दुर्गेश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बैठक में आगामी कुछ सम्मेलनों की संयुक्त मेजबानी जैसे सहयोग पर चर्चा की गई. इसके साथ ही मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य विषयों में दोहरी या जुड़वां डिग्री की शुरुआत पर भी चर्चा की गई. साथ ही दोनों विश्वविद्यालयों के बीच एमओयू के तहत अनुसंधान सहयोग को प्रोत्साहन और बढ़ावा देने पर भी चर्चा हुई.

छात्र-छात्राओं को होगा फायदा
लखनऊ विश्वविद्यालय और मलेशिया के इस कॉलेज के बीच समझौता होने से इसका सीधा फायदा छात्र-छात्राओं को मिलेगा. मार्केटिंग, इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य जैसे विभिन्न विषयों में दोहरी या जुड़वां (Joint and Twin degree) डिग्री की शुरुआत होने से छात्र छात्राओं को अपना करियर संवारने का एक बेहतर मौका मिलेगा.

.

Tags: Education news, Local18, Lucknow news, Up news in hindi

FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 21:25 IST

Source

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news