Wednesday, January 15, 2025

जिला पंचायत के नाम पर झांसी में चल रही दबंगों की अवैध वसूली, विरोध करने पर मारपीट का आरोप

- Advertisement -

अश्वनी कुमार/ झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिला में अवैध उगाही का गोरखधंधा चरम पर है. कहीं बसों में सवारियां बैठाने के नाम पर यात्रियों से मारपीट कर अवैध उगाही की जाती है तो कहीं जिला पंचायत के नाम पर दबंग ट्रकों को रोककर जबरन पर्ची काटकर ट्रकों से वसूली करते हैं. ऐसे में जो ट्रक चालक अवैध वसूली का विरोध करता है या फिर रंगदारी मांगने वाले दबंग लोगों का विरोध करता है तो दबंग वाहन चालकों के साथ मारपीट करते हैं. वाहन चालकों को बंधक बनाकर जब तक रंगदारी नहीं मिल जाती है तब तक जाने नहीं देते हैं.

जानकारी के मुताबिक झांसी जिला के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र में अवैध वसूली रंगदारी वसूलने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. एक बार फिर से जिला पंचायत का बैरियर लगाकर ट्रक चालकों से अवैध वसूली करने के मामले में हंगामा हो गया. यूपी एमपी सीमा पर जिला पंचायत का बोर्ड लगाकर सीमा से निकलने वाले वाहनों से जिला पंचायत के नाम पर जबरन पर्ची काटी जाती है. जो वाहन चालक अवैध वसूली की पर्ची नहीं कटवाता है उस को बंधक बना लिया जाता है.

ट्रक चालक को घंटों तक बनाया बंधक
जानकारी के मुताबिक मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के खदीयन चौराहे पर जिला पंचायत के नाम से ट्रकों से वसूली करने का वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंचा. आरोप लगा है कि ग्वालियर से झांसी आए हुए एक ट्रक को मऊरानीपुर के खदीयन चौराहे के पास जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली कर रहे लोगों ने रोक लिया. ट्रक चालक ने आरोप लगाते हुए कहा कि वसूली कर रहे लोगों से ट्रक चालक ने कहा कि इसमें कोई मौरंग या दूसरा खनिज नहीं लदा है सरसों की खरी लदी है. बावजूद इसके दबंगों ने ट्रक चालक से रंगदारी मांगी. ट्रक चालक ने अवैध वसूली देने से मना क्या कर दिया. इसके बाद दबंगों ने ट्रक चालक को 9 घंटे तक ट्रक समेत बंधक बनाए रखा.

बंधक ट्रक चालक को पुलिस ने कराया मुक्त
हालांकि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को मुक्त कराकर आगे के लिए भेज दिया. वहीं जिला पंचायत की अवैध वसूली के आरोपों को लेकर पुलिस अफसरों का कहना है कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को मुक्त कराकर आगे के लिए रवाना करवाया. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. वहीं जिला पंचायत के नाम पर अवैध वसूली की पर्ची काटने वाले मामले में जिला पंचायत मामले से पूरी तरह पल्ला झाड़ लिया है.

.

FIRST PUBLISHED : August 01, 2023, 21:53 IST

Source

आप की राय

क्या INDIA गठबंधन 2024 चुनाव में पीएम मोदी और एनडीए को टक्कर दे पाएगा?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Related news